Salman Khan

Salman Khan का 59वां जन्मदिन, भांजी के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट

Bollywood News Hindi Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

Salman Khan आज अपना 59वां जन्मदिन बना रहे है। उनके फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी भांजी आयत के साथ अपना जन्मदिन मनाया। बीती रात भाईजान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचे थे।

सुपरस्टार के बर्थडे बैश में परिवार के अलावा एक्स गर्लफ्रेंड सगीता बिजलानी, साजिद नाडियाडवाला, बॉबी देओल, यूलिया वंतूर सहित तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भांजी आयत के साथ केक काटती नजर आ रहे है। सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते।

1998 में की थी फिल्म के करियर की शुरूआत

सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1998 में शुरू की थी और उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी। सलमान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से की थी जोकि बांद्रा है। इसी स्कूल में उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ते थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था। हांलाकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। सलमान ने पढ़ाई बीच में छोड़कर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था।

सलमान की हत्या की साजिश रची गई

सलमान खान की जिंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही है। जब काले हिरण शिकार मामले में उनका नाम सामने आया और उन्हें जेल जाना पड़ा। इस मामले को 26 साल हो चुके हैं, लेकिन विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग ने गोलियां चलाईं और उनकी हत्या की साजिश रची। इस घटना ने एक बार फिर सलमान की जिंदगी को विवादों और खतरों से घेर लिया है।

सलमान खान वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए आर मुरुगादॉस  निर्देशित अपकमिंग फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे। कल सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया था। इस बीच सिकंदर का टीजर आज सलमान के जन्मदिन पर जारी होने वाला था लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से अब टीजर 28 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अन्य खबरें