Shraddha Kapoor को बॉलीवुड की हसीना कहा जाता है। वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर नई-नई पोस्ट शेयर करती रहती है। श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ उनकी फिल्म स्त्री 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है, वही दूसरी तरफ उनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक Shraddha Kapoor और उनके बॉयफ्रेंड Rahul Modi का ब्रेकअप हो चुका है। श्रद्धा कपूर ने कुछ समय पहले ही अपने और राहुल मोदी के रिश्ते को सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट के साथ स्वीकार किया था, जिसमें लिखा था दिल रख ले, नींद तो वापस कर दें यार। उन्होंने उस पोस्ट में हंसी वाले इमोजी के साथ दिल वाले इमोजी भी जोड़े थे। उन्होंने इस तस्वीर में राहुल को भी टैग भी किया था।
श्रद्धा ने किया राहुल मोदी को अनफॉलो
अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कपल के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है। जिसके चलते श्रद्धा कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। श्रद्धा कपूर ने सिर्फ राहुल को ही नहीं बल्कि उनकी बहन को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन राहुल मोदी उनको अभी भी फॉलो कर रहे हैं।
श्रद्धा के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा के फॉलोइंग लिस्ट में राहुल मोदी का नाम सर्च करने पर नहीं आ रहा है। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए है, लेकिन कपल का अभी तक इस पर कई रिएक्शन सामने नहीं आया है।