Khatron ke khiladi सीजन 14 की शुरूआत 27 जुलाई से हो गई है। 28 जुलाई के एपिसोड में रियलिटी टीवी शो ने तब सुर्खियां बटोरी जब आसिम रियाज की रोहित शेट्टी और टीम के साथ मौखिक लड़ाई हो गई। जिसके बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया गया था। अब इस शो से एक और कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गया।
खतरों के खिलाड़ी 14 से शिल्पा शिंदे बाहर हो गई है। दरअसल सुमोना चक्रवर्ती, अदिति शर्मा और शिल्पा शिंदे ने स्टंट में खराब प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से तीनों के बीच एलिमिनेशन स्टंट करवाया गया। स्टंट में इन तीनों कंटेस्टेंट को करंट वाली स्टिक से बॉल निकालकर रोहित शेट्टी के पास इंस्टॉल किए हुए रोटेटिंग टेबल पर रखनी थी।
किस्मत ने नहीं दिया साथ
बता दें कि अदिति ने करंट वाली डंडी से 4 बॉल को निकालकर टेबल पर रखा और सुमोना ने भी इस टास्क में 4 बॉल निकालकर रोहित शेट्टी के सामने रखें टेबल पर रखी। जब कि शिल्पा ने भी 4 बॉल निकाले, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और 4 में से 1 बॉल टेबल के नीचे गिर गई। जिसकी वजह से उन्हें वापस अपने घर जाना पड़ा।
दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट को फ्लैग इकट्ठा करने का टास्क दिया था। इस टास्क के लिए उन्हें कई मुश्किल स्टंट परफॉर्म करने पड़े। जिस कंटेस्टेंट के पास सबसे कम फ्लैग थे, उन्हें एलिमिनेशन का स्टंट परफॉर्म करना था। जिसमें सुमोना चक्रवर्ती अदिति शर्मा और शिल्पा शिंदे ने स्टंट किया और शिल्पा ने किस्मत को साथ नहीं दिया जिसकी वजह से वह शो से बाहर हो गई।