Guru Randhawa

कभी शादियों में गाकर पेट भरता था ये सिंगर, इस गाने ने रातों-रात बनाया स्टार

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने गानों के दम पर धूम मचा चुके Guru Randhawa हमेशा अपने सॉन्ग की वजह से लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं। गुरु रंधावा आज 30 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्में गुरु रंधावा का पूरा नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है, उन्होंने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। गुरु रंधावा ने स्टेज शोज और पार्टियों से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में उनका पहला गाना ‘सेम गर्ल’ लॉन्च हुआ, हालांकि यह गाना हिट नहीं हो पाया।

दो साल किया स्ट्रगल

पहला गाना फ्लॉप होने के बाद गुरु रंधावा ने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा गाना ‘चढ़ गई’ लॉन्च किया, लेकिन वो भी हिट नहीं हो पाया। 2013 में गुरु रंधावा ने अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का फैसला किया। जिसके लिए उन्होंने अपने भाई से पैसे लिए और कई गाने रिलीज किए, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें चाहत थी। दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद मशहूर रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ मिलकर ‘पटोला’ गाना बनाया। इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा की लाइफ बदल दी और इस गाने को बेस्ट पंजाबी गाने का अवॉर्ड भी मिला।

मशहूर गाने

गुरु रंधावा अब तक कई हिट गाने दे चुके हैं। नेम फेम कमाने के पहले उन्होंने शादियों, छोटे स्टेज शोज और पार्टियों में खूब गाने गाए हैं। गुरु रंधावा के मशहूर गानों में लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरू, दारु वारगी, रात कमाल है, सूट, बन जा रानी, मेड इन इंडिया, ईशारे तेरे, फैशन, डाउनटाउन और स्लोली स्लोली जैसे गाने शामिल है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *