Paresh Rawal Birthday

Birthday Special : एक बैंक कर्मचारी बन गया ‘बाबू भैया’, जिसने Miss India से रचाई शादी

Bollywood Special News बॉलीवुड

Birthday Special : बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में परेश रावल का जन्म मुंबई में एक साधारण परिवार में हुआ। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद परेश रावल अपने तमाम किरदारों से करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाब रहे। अब तक परेश रावल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उन्होंने ना केवल विलेन का रोल बखूबी निभाया बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें और ऐसे ही 10 मजेदार डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं। परेश रावल को सही पहचान फिल्म ‘नाम’ से मिली। परेश ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर स्थापित कर दिया था।

फिल्मों से पहले बैंक कर्मचारी थे

लेकिन क्या आप जानते है कि परेश रावल फिल्मों में काम करने से पहले 9 से 5 की नौकरी किया करते थे। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ किया। हालांकि, यहां परेश रावल ज्यादा दिन टिक नहीं पाए और उन्होंने तीन दिन में ही नौकरी छोड़ दी थी। दरअसल वह वर्कप्लेस पर खुद को फिट नहीं कर पा रहे थे।

पहली बार हास्य भूमिका में दिखें

फिल्म ‘हेराफेरी’ में परेश रावल पहली बार हास्य भूमिका में दिखें। इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक से कॉमेडी का बादशाह बना दिया। उसके बाद परेश रावल कई कॉमेडी फिल्मों जैसे हंगामा , फिर हेरा फेरी , हेरा फेरी 3 , वेलकम और गोलमाल में नज़र आए और अपने बेहतरीन अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी।

फिल्म रेडी

62948f584216af0001c24250 2a988500 d701 406f 92a9 6096ed807777 edited

आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा ही नहीं भेजा।

फिल्म- हिम्मतवाला

ये हाथ है कि हथौड़ा? कीड़ों की बस्ती में ये क्यूं आ गया मकौड़ा?

फिल्म- अंदाज अपना अपना

तेजा मैं हूं, मार्क इधर है।

फिल्म- हेरा फेरी

2 7

उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले।

फिल्म- हेरा फेरी

ये बाबूराव का स्टाइल है रे बाबा।

फिल्म- हेरा फेरी

वो मैं मस्त तेल में फ्राई करके, वो मैं खा गया। परेश रावल ने हेरा फेरी में जो ‘बाबू भइया’ का किरदार निभाया है उसे देख लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है और अक्सर सोशल मीडिया पर लोग ‘बाबू भइया’ के मशहूर डायलॉग के memes शेयर करते हैं।

फिल्म- हंगामा

1 4

कौवा कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं हो जाता।

फिल्म- गोलमाल

चालीस साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, भगवान… पति पत्नी को सिर्फ गोली मार सकता है सीटी नहीं।

परेश रावल

पत्नी रह चुकी मिस इंडिया

यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि परेश रावल की पत्नी स्वरूप मिस इंडिया रह चुकी हैं। साल 1979 में उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और ये खिताब अपने नाम किया। परेश और स्वरूप के दो बेटे हैं। इनमें से एक का नाम आदित्य और दूसरे का नाम अनिरुद्ध है।

ये भी पढ़िए