Salman khan

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान और अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के आरोप में युवक मोहम्मद तैय्यब (20) को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

आरोपी मोहम्मद तैय्यब मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का निवासी है, लेकिन वर्तमान में दिल्ली के ज्योति नगर में अपने चाचा के साथ रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी सूरजपुर कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने के लिए की जाएगी।

धमकी का मामला

जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ऑफिस में 25 अक्टूबर को एक मैसेज मिला था, जिसमें फिरौती न देने पर सलमान खान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में जीशान के एक कर्मचारी ने पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद मोहम्मद तैय्यब की पहचान हुई।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की कार्रवाई

मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची है और वहां मौजूद चाचा का घर भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का किसी गैंग से संबंध नहीं है, और पूछताछ में उसने धमकी देने की बात कबूल की है।

धमकी का कंटेंट

धमकी भरी मैसेज में कहा गया था कि सलमान खान को जिंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपए देने होंगे, अन्यथा उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इस धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने पहले भी एक संदिग्ध को झारखंड के जमशेदपुर से 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

अन्य खबरें