Ankita Lokhande troll

T.V की संस्कारी बहू शार्ट्स पहनकर पंहुची मंदिर, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

Latest Bollywood News बॉलीवुड

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के सितारे बुलंदियों पर हैं। इस बीच उनके वेब शो का भी एलान हो गया है। अंकिता संदीप सिंह के वेब शो में नजर आएंगी। इसमें वह ‘आम्रपाली’ की भूमिका निभाएंगी। अंकिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अंकिता अक्सर मीडिया में भी स्पॉट होती रहती हैं। अब हाल ही में, अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 17’ फेम अंकिता लोखंडे को हाल ही में, मुंबई में घूमते हुए देखा गया और उन्हें पैपराजी को यह बताते हुए देखा गया कि वह एक मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद घर लौट रही हैं। हालांकि, नेटिजंस ने मंदिर में पहने गए कपड़ों को लेकर अभिनेत्री की खूब आलोचना की है।

“अरे जाने दो यार, मंदिर आई हूं मैं”

एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इसमें अंकिता को एक ओवर साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है। जैसे ही पैप्स ने अभिनेत्री को घेर लिया और उनकी हाथ की चोट के बारे में पूछा, अभिनेत्री को यह कहते हुए सुना गया, “अरे जाने दो यार, मंदिर आई हूं मैं”।

Whatsapp Channel Join

l65220240516134459

अंकिता की इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस ने उनसे मंदिर में शॉर्ट्स पहनने पर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा “मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर कौन आता है?” जबकि दूसरे ने लिखा, “शॉर्ट्स पहन के मंदिर, वाह!” एक और यूजर ने लिखा, “यह पहले से ही पागल थीं या उनको बिग बॉस न जीतने का सदमा लग गया है, जो ऐसी हरकतें करती रहती हैं।” वहीं, अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने यमुना बाई का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

और ये भी पढ़े