बॉलीवुड एक्टर Karthik Aryan हमेंशा ही पर्दे पर कुछ अलग करने की चाह रखते है और अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने की कोशिश करते है। कार्तिक ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए भी खूब मेहनत की। कार्तिक की यह फिल्म 14 जून यानि की कल रीलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। कार्तिक की यह लगातार तीसरी फिल्म है जिसने 10 करोड़ से कम का बिजनेस किया है।
इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ को 9.25 करोड़ और ‘शहजादा’ को 6 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की पैरालंपिक मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म के कैरेक्टर को कार्तिक ने पूरी तरह से निभाने की काशिश की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर थोड़ा कम दिखा।