Rasha Thadani danced with DJ Bravo, Raveena Tandon's reaction went viral

राशा थडानी ने डीजे ब्रावो के साथ लगाए ठुमके, रवीना टंडन का रिएक्शन हुआ वायरल

Bollywood

वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर डीजे ब्रावो की पहचान सिर्फ क्रिकेट से नहीं, बल्कि उनके गाने “चैंपियन” से भी है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे ब्रावो के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो तब का है जब राशा काफी छोटी थीं, हालांकि अब वे फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं।

राशा थडानी इस वक्त स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। वीडियो में, राशा ब्रावो से कहती हैं, “मैं और मेरा भाई डीजे ब्रावो के साथ डांस करना चाहते हैं”, और इसके बाद वे तीनों डांस करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान “चैंपियन” गाना बजता है और तीनों जमकर डांस करते हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो “द कपिल शर्मा शो” का है और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही छा गया है।

Whatsapp Channel Join

राशा थडानी का फिल्मी करियर
राशा थडानी ने हाल ही में अपनी फिल्म “आज़ाद” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमन देवगन नजर आए थे, जो अजय देवगन के परिवार से हैं। फिल्म का गाना “उई अम्मा” काफी मशहूर हुआ था, जिसमें राशा का डांस लोगों को खूब पसंद आया था। फिलहाल राशा 19 साल की हैं और वे लगातार अच्छे काम कर रही हैं।

इस वायरल वीडियो के साथ, राशा और डीजे ब्रावो के बीच की मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Read More News…..