वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर डीजे ब्रावो की पहचान सिर्फ क्रिकेट से नहीं, बल्कि उनके गाने “चैंपियन” से भी है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे ब्रावो के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो तब का है जब राशा काफी छोटी थीं, हालांकि अब वे फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं।
राशा थडानी इस वक्त स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। वीडियो में, राशा ब्रावो से कहती हैं, “मैं और मेरा भाई डीजे ब्रावो के साथ डांस करना चाहते हैं”, और इसके बाद वे तीनों डांस करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान “चैंपियन” गाना बजता है और तीनों जमकर डांस करते हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो “द कपिल शर्मा शो” का है और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही छा गया है।
राशा थडानी का फिल्मी करियर
राशा थडानी ने हाल ही में अपनी फिल्म “आज़ाद” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमन देवगन नजर आए थे, जो अजय देवगन के परिवार से हैं। फिल्म का गाना “उई अम्मा” काफी मशहूर हुआ था, जिसमें राशा का डांस लोगों को खूब पसंद आया था। फिलहाल राशा 19 साल की हैं और वे लगातार अच्छे काम कर रही हैं।
इस वायरल वीडियो के साथ, राशा और डीजे ब्रावो के बीच की मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया है।