Bobby Deol की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, और फैंस का एक्साइटमेंट अब चरम पर है। हाल ही में जारी किए गए टीजर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है, जिसमें हाई-स्टेक ड्रामा, रहस्यमयी ट्विस्ट और पम्मी की धमाकेदार वापसी दिखाई गई है। अब पम्मी (आदिती पोहनकर) अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने की पूरी तैयारी कर रही है और बाबा निराला (बॉबी देओल) के साम्राज्य को चैलेंज देने के लिए तैयार है।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में क्या होगा खास?
सीरीज के इस नए पार्ट में जबरदस्त टकराव की झलक देखने को मिल रही है। पम्मी, जो पहले बाबा निराला की भक्त थी, अब उस आश्रम के खिलाफ एक सशक्त विद्रोह का संकेत देती है, जो बाबा के झूठ और छल से खड़ा हुआ है। वह बाबा निराला की असलियत का पर्दाफाश करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

आश्रम 3 पार्ट 2 की रिलीज डेट और संभावित प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो महीनों में इसकी रिलीज डेट कन्फर्म हो जाएगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आश्रम के फैंस के लिए एक और खबर: सीजन 4 भी इस साल के अंत तक रिलीज हो सकता है, हालांकि इसकी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कहाँ और कैसे देखें आश्रम?
आश्रम सीरीज MX Player पर स्ट्रीम होगी और खास बात यह है कि इसे सभी दर्शक फ्री में देख सकेंगे। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे Amazon Prime Video पर Discovery+ के तहत भी उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता हो सकती है।
कास्ट और किरदार

इस बार भी दर्शकों को अपनी पसंदीदा कास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें बॉबी देओल, आदिती पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी और सचिन श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं।
अगर आपको क्राइम-थ्रिलर पसंद हैं तो ये वेब सीरीज आपके लिए हैं!
अगर आपको बदले की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज पसंद हैं, तो आश्रम के अलावा Mirzapur भी एक शानदार क्राइम-थ्रिलर है। यह एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है, जिसमें सत्ता, अपराध और बदले की जबरदस्त कहानी देखने को मिलती है। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।