weather 26 4

आमिर खान की ‘3 Idiots’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन

Bollywood Bollywood News Hindi

➤दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन
➤‘3 Idiots’ में प्रोफेसर और “कहना क्या चाहते हो” डायलॉग से लोकप्रियता
➤सेना में कैप्टन, प्रोफेसर और फिर फिल्म इंडस्ट्री में 125+ फिल्मों का सफर

बॉलीवुड और थिएटर जगत के दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पोतदार लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं। उन्हें खास पहचान फिल्म 3 Idiots में प्रोफेसर वीरू सहस्रबुद्धे के सहयोगी के रूप में निभाए गए किरदार से मिली थी। फिल्म में उनका डायलॉग “कहना क्या चाहते हो?” दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और सोशल मीडिया पर भी यह लंबे समय तक वायरल रहा।

अच्युत पोतदार का जन्म 1934 में जबलपुर (मध्य प्रदेश) में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सेना में कमीशन प्राप्त किया और भारतीय सेना में कैप्टन रहे। इसके बाद वह रीवा में महाविद्यालय में प्रोफेसर भी रहे। अभिनय का शौक उन्हें थिएटर की ओर ले आया और फिर 44 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।

Whatsapp Channel Join

अपने फिल्मी करियर में पोतदार ने 125 से अधिक फिल्मों और 100 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया। उन्होंने कॉमेडी, सीरियस और करैक्टर रोल्स में समान सहजता दिखाई। 3 Idiots के अलावा वह दिल तो पागल है, दिल है कि मानता नहीं, हम दिल दे चुके सनम, परिंदा, मकड़ी, चाची 420 जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है। बॉलीवुड के कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोग उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने सादगी, सहजता और गंभीरता से हर किरदार को जीवंत किया।

अच्युत पोतदार का यह लंबा सफर सेना, शिक्षा और अभिनय – तीनों क्षेत्रों में प्रेरणा का प्रतीक माना जाएगा। उनके जाने से भारतीय सिनेमा ने एक बहुमुखी और बेहद लोकप्रिय कलाकार खो दिया है।