Audio viral on Vinesh Phogat

Vinesh Phogat को जुलाना से टिकट मिलने पर Audio वायरल!

Viral खबरें जींद राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

कांग्रेस में शामिल होने और जुलाना से टिकट मिलने के बाद Vinesh Phogat के खिलाफ सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना विधासभा सीट दी है जिसका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऐसे में विनेश फोगाट को टिकट मिलने के बाद एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता विनेश फोगाट को पैराशूट कैंडिडेट बता रहा है। पढ़िए ऑडियो में क्या-क्या कहा जा रहा है-

‘राम राम जी सारे भाईया ने’, मैं आपका अपना रवि प्रधान। मेरा गांव ब्राह्मणवास है, कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। लेकिन अब मई चुनाव में डेढ महीना मैं पूरा सोनीपत लोकसभा में घुमा, सबसे बड़ी लीड बरोदा की थी, उसके बाद लीड थी जुलाना की। जुलाना के एक-एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस के लिए काम किया है। आज सतपाल ब्रह्मचारी अगर सांसद है तो वो सिर्फ ओर सिर्फ जुलाना विधानसभा की बदोलत है, ये आपको भी पता है और कांग्रेस पार्टी को भी पता है। उस टाइम विनेश फोगाट कहां थी जो आज पैरासूट कैंडिडेट के रुप में हमारे ऊपर थोप दी गई है।

जिस टाइम जुलाना कार्यालय में दिन-रात भंडारा चाल रा था, खर्चे की बात थी, उस टाइम मेरे भाई जो आज उम्मीदवार बनने लायक थे, टिकट के दावेदार थे, उनको दरकीनार करना, यह कांग्रेस पार्टी को, चाहे उसमें हुड्डा साहब, चाहे एमपी साहब हो या फिर कांग्रेस हाईकमान हो उनका बहुत मंहगा पड़ेगा। मैं तो आप लोगों से एक ही रिक्वेसट करुंगा, एकजुट हो जाओ, जैसे ये एकजुटता हमने 4 महीने पहले दिखाई थी, जुलाना विधानसभा से 24,385 वोटों की लीड दिलाई थी कांग्रेस पार्टी को। थोड़े दिन की बात है ‘वो कहया करे तुरत का लिपा दिखे है’, मात्र 3 महीने पहले की बात है, चौथा महीना चालु है इब यो सिंतबर का , जून का रिजल्ट आया था, आप लोगों के सामी है।

Whatsapp Channel Join

एकजुट हो जाओ, जो भाई धरापल पे एकजुट होके काम करें थे उनके गेले एक हो जाओ, जेजेपी का कोई जनाधार नहीं था फिर भी अमरजीत ढाडा विधायक बन गया, अगर इब आपा एक होगे, कोई भी भाई जो लोकसभा चुनाव में धरातल से जुड़ा था, कार्यकर्ता था, जिस भाई तनमन धन से कांग्रेस के लिए काम किया है और टिकट की दावेदारी थी, उनके लिए काम करो। पैरासूट कैंडिडेट बिल्कुल भी मंजूर नहीं होगा। जुलाना के वोटर जागरुक वोटर है। जुलाना विधानसभा पूरे देश में टॉप की सीट बन चुकी हैं। मैं नहीं चाहता ये टॉप की सीट किसी भाजपा को या कोई गैर कांग्रेसी इस सीट पर आकर कुंडली मार लें। ये बिल्कुल बर्दाशत नहीं होगा।

दोस्तों आप सब को पता है जिस टाइम ब्राह्मणवास से 2019 में हुड्डा ने चुनाव लड़ा था उस टाइम मात्र 59 वोट आए थे बूथ नं. 198 और 199 से। अब तोड़ी बहोत भागीदारी हमारी भी थी जो 59 से 500 तक का सफर किया। आप सभी लोगों से मेरी प्रार्थना है एक मीटिंग बिठाओ। पूरे विधानसभा की मिटिंग बुलाओ। जिस भी उम्मीदवार को चुनोगे उसके लिए आपका भाई रवि प्रधान गांव ब्राह्मणवास तनमन धन से उस कार्यकर्ता के लिए तैयार है। जय हिंद, जय हरियाणा जय जुलाना।

सिटी तहलका इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

अन्य खबरें