Audi car crushed a family walking on the road

Karnal में सड़क पर सैर कर रहे परिवार को Audi कार ने कुचला, व्यक्ति की मौत, मां-बेटी घायल, तीनों को 100 मी. तक घसीटकर ले गई Car

Breaking News

Karnal में असंध रोड पर तेज रफ्तार ऑडी(Audi Car) कार ने सड़क पर सैर कर रहे परिवार को कुचल दिया। यह हादसा गांव जलमाना के पास बीती शनिवार रात को हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गई।

बता दें कि रात को मौके पर पहुंचे जलमाना चौकी के जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि रात को उन्हें सूचना मिली थी कि करनाल से असंध की तरफ आ रही एक ऑडी कार ने सड़क पर सैर कर रहे परिवार को कुचल दिया। तीनों सड़क पर सैर कर रहे थे। मृतक की पहचान जलमाना निवासी 50 वर्षीय साहब सिंह के रूप में हुई है। उसकी भाभी का नाम 48 वर्षीय गुरजीत कौर है और उसकी बेटी का नाम सुखवंत कौर है।

Audi car crushed a family walking on the road - 2

सुखवंत कौर का अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का वीजा आया था। जलमाना के एक रहगीर गुरजंट सिंह के मुताबिक गाड़ी में दो युवक शराब का सेवन कर रहे थे और शराब के नशे में धुत थे। इस नशे में ही उन्होंने यह वारदात की।

Whatsapp Channel Join

गाडी के अंदर से बरामद हुई मृतक की टांगे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 100 मीटर तक गाड़ी तीनों को घसीटते हुए लेकर आई। इस दौरान साहब सिंह के टांगे सहित अन्य शरीर के अंग अलग हो गए थे। वहीं साहब सिंह की टांगे गाड़ी के अंदर से बरामद हुई। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

Audi car crushed a family walking on the road -3

मां बेटी का प्राईवेट अस्पताल में चल रहा इलाज

डाक्टरों के मुताबिक महिला गुरजीत कौर और बेटी सुखवंत कौर का अभी इलाज चल रहा है, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मृतक की उम्र करीब 50 साल थी और वह खेती बाड़ी का काम करता था। मृतक का एक भतीजे विदेश में गया हुआ है। हादसे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मृतक का शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है।

अन्य खबरें