घर जैसी फिलिंग देगा शहर का चांदनीबाग थाना, आईजी ने किया उद्घाटन

Breaking News पानीपत

जिले की पुलिस को वीरवार को चांदनीबाग थाना की नई बिल्डिंग मिलने जा रही है, जो कि पुलिस कर्मियों को घर जैसी फिलिंग देने वाली है। करनाल आईजी सतेंद्र गुप्ता द्वारा बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। बता दें कि सैक्टर-24 में एमजेआर चौक के पास जहां यह थाना पहले था, उसी जगह पर नई बिल्डिंग बनाई गई है।

बता दें कि थाने की 3 मंजिला बिल्डिग पर 3 करोड़ 2 लाख 71 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है और बिल्डिंग को तैयार करने में करीब 15 माह का समय लगा है, बिल्डिंग आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जिसका उद्देश्य यह रहा कि पुलिस कर्मचारी व अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए बेहतर सुविधाएं देते हुए अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

पुरानी हो गई थी थाने की बिल्डिंग

Whatsapp Channel Join

चांदनीबाग थाना को वर्तमान में सैक्टर 11-12 चौकी के भवन से चलाया जा रहा है। जिसमें छोटी-सी जगह पर थाने में पिछले करीब डेढ़ साल से पुलिसकर्मी कार्य चला रहे हैं, थाने की बिल्डिंग पुरानी होने के कारण उसका निर्माण करवाया बेहद जरूरी हो गया था।

नई बिल्डिंग में ये रहेगी सुविधाएं

थाने की नई बिल्डिंग को 3 मंजिला बनाया गया है और नए भवन में गाड़ियों के लिए पार्किंग होगी। बिल्डिंग में एसएचओ रूम, ड्यूटी ऑफिसर रुम, महिलाओं व बच्चों के लिए कमरा, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लॉकअप, पूछताछ कक्ष, मालखाना, स्टोर, एमएचसी रूम, रिटायरिंग रूम, असलहा कक्ष, रिकॉर्ड रूम, पुरुष, महिला व दिव्यांगों के लिए अलग-अलग वॉशरूम, मनोरंजन का कमरा तथा किचन रूम की सुविधा दी गई है।