➤जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा, 4 की मौत, 6 घायल
➤हिमाचल के कुल्लू में भी बादल फटने से भारी तबाही
➤लैंडस्लाइड से संपर्क टूटा, घरों और सड़क को भारी नुकसान
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटने से तबाही मच गई। कठुआ जिले में एक साथ तीन जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आई है। कठुआ बॉर्डर से सटे जोद घाटी इलाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, बादल फटने की सबसे ज्यादा मार कठुआ जिले के जोद, मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली इलाकों पर पड़ी। इन जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुआ, जिससे घरों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा। कई मकान पानी और मलबे से भर गए, वहीं जोद गांव का शहर से संपर्क टूट गया। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम गांव तक पहुंच पाई।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कठुआ डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने बताया कि लैंडस्लाइड में दो से तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और छह लोगों के फंसे होने की सूचना है। इसके अलावा जांगलोट समेत नेशनल हाईवे के कई हिस्सों पर सड़क को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया है, जिससे आवाजाही पर असर पड़ा है।

यह घटना बीते तीन दिन में जम्मू-कश्मीर में दूसरी बार हुई है। 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चसोटी इलाके में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। अब कठुआ और कुल्लू की इस घटना ने इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी बादल फटने से तबाही मची है। कई जगहों पर मकान और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।