download 37

सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दुकानदार से मांगी थी फिरौती, 3 बदमाश काबू

Breaking News सोनीपत हरियाणा

सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश काबू किए जिसमें एक बदमाश को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लग गई। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ देर रात सोनीपत के गांव बेयापुर ककरोई रोड पर हुई।

पकड़े गए बदमाशों ने सिटी थाना क्षेत्र में मिठाई के दुकानदार से फिरौती मांगी थी। गिरफ्तार बदमाश लक्ष्य, रौनक और शुभम सोनीपत के ही रहने वाले है। लक्ष्य को सोनीपत सिविल अस्पताल में पैर में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया है। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 क्राइम ब्रांच बदमाशों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस आरोपियों के रिकॉर्ड भी खंगालेगी कि ये अन्य किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल, इन बदमाशों से एक बाइक, 2 मोबाइल फोन, एक 315 बोर का देसी कट्टा और गोली का खोल बरामद किया है। अजय धनखड़ ने बताया तीनों बदमाशों को लूट और फिरौती की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को शक है कि ये गैंग सोनीपत और आसपास के इलाकों में कई अन्य वारदातों में भी शामिल है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई