Copy of 4 एनएच सहित 613 सड़कें बंद 1600 करोड़ से अधिक नुकसान कई उपमंडलों में स्कूल आज बंद 9

राहुल गांधी के बाद ‘वोट चोरी’ का मामला हरियाणा के भाजपा नेता ने भी उठाया!

Breaking News
  • हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने फर्जी वोटिंग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की
  • आरोप: पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में करीब 39,000 फर्जी वोट डाले गए
  • मांग: चुनाव परिणाम को रद्द कर मामले की जांच हो

पंचकूलाराहुल गांधी के बाद ‘वोट चोरी’ का मामला हरियाणा के भाजपा नेता ने भी उठाया है। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर पंचकूला विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप लगाया है।

गुप्ता का कहना है कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के दौरान करीब 39 हजार फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने इन वोटों की मतदाता सूची में उपस्थिति को मान भी लिया, जबकि ये नाम मृत व्यक्तियों, स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और गैर-योग्य लोगों के थे

गुप्ता का आरोप है कि 23 बूथों के कुल 3906 वोट ऐसे मतदाताओं के नाम पर पड़े, जो मृत हो चुके थे। इसके अलावा हजारों मतदाताओं के नाम सूची में ऐसे थे, जो लंबे समय से क्षेत्र में नहीं रह रहे थे या जिनकी पात्रता नहीं थी।

Whatsapp Channel Join

उनका कहना है कि यदि इन फर्जी वोटों को हटाया जाए, तो चुनाव परिणाम पूरी तरह बदल सकते हैं। गुप्ता ने अदालत से चुनाव को रद्द करने और पूरे मामले की फॉरेंसिक व प्रशासनिक जांच कराने की मांग की है।

पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता को इस बार कांग्रेस नेता चंद्रमोहन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गुप्ता का आरोप है कि फर्जी वोटिंग के चलते उन्हें नुकसान हुआ और यही उनकी हार का मुख्य कारण है।


गुप्ता का तर्क

  • फर्जी वोटिंग सुनियोजित तरीके से कराई गई
  • मृत और बाहर रह रहे मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची में रखे गए
  • चुनाव आयोग ने समय रहते आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया
  • चुनाव परिणाम का सीधा असर पड़ा