हत्या

5 महीने बाद बावल में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, शराब के नशे में दोस्त ने ही सिर कुचलकर कर दी थी हत्या

Breaking News

रेवाड़ी जिले के बावल में 7 अक्टूबर 2024 को मिले अधजले शव की गुत्थी आखिरकार 5 महीने बाद पुलिस ने सुलझा ली है। शराब के नशे में झगड़े के दौरान सिर कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी यमन पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।

7 अक्टूबर की सुबह मिला था शव

नांगल तेजू गांव में 7 अक्टूबर की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। शव की पहचान गांव के ही संजय के रूप में हुई। मामला ब्लाइंड मर्डर का था, क्योंकि मौके पर कोई सुराग नहीं मिला था। एसपी रेवाड़ी ने इस केस की जांच CIA टीम को सौंपी, जिसने 5 महीने की गहन छानबीन के बाद आरोपी तक पहुंच बनाई।

Whatsapp Channel Join

शराब के नशे में दोस्त बना कातिल

CIA टीम की जांच में सामने आया कि हत्या की रात संजय अपने दोस्त यमन के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर यमन ने संजय के सिर पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद यमन 5 दिन तक नांगल उगरा गांव में छिपा रहा और फिर फरार हो गया।

शराब की लत ने बर्बाद कर दिया यमन का करियर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि झज्जर जिले के बिरड़ गांव का रहने वाला यमन शराब पीने का आदी था। इसी लत की वजह से वह कई बार नौकरियों से निकाला जा चुका था। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए वह अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

CIA रेवाड़ी की मेहनत रंग लाई और 5 महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई। अब आरोपी कानून की गिरफ्त में है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

अन्य खबरें