pistol was shown to the school van driver

पानीपत से अगवा 10 साल की बच्ची की नहर में मिला शव, परिजनों का हंगामा

Breaking News

हरियाणा के पानीपत में चार दिन पहले अगवा की गई 10 साल की मासूम बच्ची की लाश सोनीपत की नहर में बरामद हुई। बच्ची के शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर पहचान करवाई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गुस्साए लोगों का सड़क पर हंगामा, 6 घंटे में दूसरी बार लगाया जाम

बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। नाराज भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Whatsapp Channel Join

पिता ने जताई थी हत्या की आशंका, नामजद आरोपी पर गंभीर आरोप

मृतक बच्ची के पिता ने दो दिन पहले ही एसपी को शिकायत देकर अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी 10 मार्च को लापता हुई थी और उन्होंने इसकी रिपोर्ट किला थाना में दर्ज कराई थी। पिता ने आरोप लगाया था कि राम नगर, बबैल रोड का रहने वाला संदीप उनकी बेटी का अपहरण कर चुका है और उसकी जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस से संदीप के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

अन्य खबरें