➤ मेरठ-बदायूं हाईवे पर बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकराई
➤ हादसे में दूल्हा समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल हायर सेंटर रेफर
➤ मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल, शादी की खुशियां मातम में बदली
उत्तर प्रदेश के मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बरातियों को ले जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जुनावई कस्बे स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई।
घटना शाम करीब सवा सात बजे की है। बोलेरो में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा और दो बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
दो गंभीर रूप से घायल बरातियों को तत्काल हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी गई है। शादी की खुशियों के बीच आई यह खबर पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर गई।