7c6f6030 3068 11ee 8dbd 859abfd60bce

Monu Maneshar ने लगाई जमानत याचिका, नूंह Court में सुनवाई 16 अक्तूबर को, सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट

Breaking News

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दोबारा से निकाली जाने वाले जलाभिषेक यात्रा से ठीक 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार मोनू मानेसर ने नूंह की कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। इस याचिका पर कोर्ट में 16 अक्तूबर को सुनवाई के साथ बहस होगी।

बता दें कि नूंह में 28 अगस्त को दूसरी बार निकाली जाने वाली जलाभिषेक यात्रा से दो दिन पहले फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपित मोनू मानेसर की ओर से मंगलवार को जमानत याचिका लगाई गई। वहीं पटौदी में हत्या के प्रयास के एक मामले में मोनू मानेसर का चार दिन का पुलिस रिमांड मंगलवार को पूरा हो गया। जिला अदालत 16 अक्तूबर को याचिका पर सुनवाई करेगी।

मोनू के विरुद्ध नूंह के साइबर क्राइम थाने में एफआइआर दर्ज कर पिछले माह गिरफ्तार किया गया था। अदालत से मोनू को राजस्थान की डीग जिला पुलिस गांव घाटमिका के रहने वाले नासिर-जुनैद हत्याकांड में लेकर गई थी। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कामा अदालत में पेश किया था। अदालत ने न्यायिक हिरासत में मोनू को भरतपुर जेल भेज दिया था। वहां से अजमेर जेल ले जाया गया था।

Whatsapp Channel Join

16 अक्तूबर को होगी जमानत याचिका पर बहस

7 सितंबर को मोन के विरुद्ध पटौदी थाने में हत्या के प्रयास के तहत दर्ज मामले गुरुग्राम के पटौदी थाने के लिए चार दिन की प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। मोनू को अदालत में पेश किया जाना है। माेनू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरएल पराशर पेश हुए और उन्होंने जमानत याचिका लगाई। पराशर की टीम के सदस्य अधिवक्ता अशोक बाबा ने बताया कि 16 अक्तूबर को जमानत याचिका पर बहस होगी। उम्मीद है कि नूंह में दर्ज मामले में मोनू को जमानत याचिका स्वीकृत हो जाएगी।