➤ आईएमए हरियाणा ने आयुष्मान योजना पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
➤ 245 करोड़ मिलने के बावजूद 490 करोड़ बकाया, ब्याज भुगतान से इंकार
➤ सर्वसम्मति से फैसला: आज रात से आयुष्मान सेवाएं होंगी स्थगित
हरियाणा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की राज्य शाखा और सरकार के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। आज हुई ऑनलाइन बैठक में IMA हरियाणा की प्रतिनिधि टीम और एसीएस स्वास्थ्य सुधीर राजपाल सहित हरियाणा आयुष्मान हेल्थ अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अहम चर्चा हुई।
बैठक में IMA हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. एमपी जैन, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुनीता सोनी, सचिव डॉ. धीरेंद्र के सोनी और आयुष्मान समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश अरोड़ा ने हिस्सा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हरियाणा को 245 करोड़ रुपये की राशि मिली है, जिसमें से 175 करोड़ हरियाणा सरकार और 70 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। इस राशि को FIFO मोड (पहले आए, पहले भुगतान) के आधार पर वितरित करना शुरू कर दिया गया है।
लेकिन IMA ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह राशि अपर्याप्त है, क्योंकि राज्य के प्राइवेट अस्पतालों का कुल बकाया लगभग 490 करोड़ रुपये है। IMA ने MOU के तहत देरी से भुगतान पर ब्याज की मांग की, परंतु सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि दंडात्मक ब्याज नहीं दिया जाएगा।
पोर्टल के जरिए ट्रांसप्लांट या अन्य क्लेम्स की स्वचालित कटौती पर भी सवाल उठे, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि NHA ने भुगतान कर दिया है, लेकिन अस्पतालों ने इसका खंडन करते हुए कहा कि वे भुगतान की प्राप्ति से इनकार करते हैं।
इन सभी मामलों को लेकर गुस्साए IMA हरियाणा ने राज्य के सभी अनुबंधित निजी अस्पतालों के साथ एक और बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज रात 12 बजे से आयुष्मान योजना की सभी सेवाएं स्थगित कर दी जाएंगी। यह फैसला प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर डालेगा और सरकार के साथ टकराव को और गहरा कर सकता है।