Intertech India प्राइवेट लिमिटेड एवं रैप सर्टिफिकेशन ने जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से WRAP Awareness का किया सेमिनार

Breaking News पानीपत

शहर के होटल डेज में पानीपत की मशहूर उद्योगपतियों की उपस्थिति में रैप अवेयरनेस के लिए भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी एवं इंटेर्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं रैप सर्टिफिकेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। सेमिनार में अलग अलग कंपनियों से 65 -70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों द्वारा स्थापित की जाने वाली वाली औद्योगिक इकाइयों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने हेतु प्रयासों के विषय में रैप सर्टिफिकेशन के प्रतिनिधि विनय सक्सेना द्वारा पूर्णरूप से व्याख्या की गई है। इनके द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए सभी उद्योगपतियों को एक साथ एक फ़्रंट पर आना चाहिए तथा इसको लागू करने में होने वाली कठिनाइयों के विषय में जो भी उनके सवाल है, उनको रैप सर्टिफिकेशन के प्रतिनिधियों द्वारा पूछना चाहिए।

96f45d52 3668 47bb 8059 b1b4e5da8ed8

अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने में रहे समर्थ

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ही हेरिटेज ओवरसीज से जागलान, साहिल इंटरनेशनल से विनोद धमीजा व केसरी ट्रांसकॉन्टिनेंटल से अमिताभ अवस्थी उपस्थित थे। जिनके द्वारा बताया गया कि जन सारथी फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर ऐसे सेमिनार का आयोजन करके उद्योगपतियों एवं कर्मचारियों को इस विषय में विस्तृत जानकारी दी जाती है। जिससे वह अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने में समर्थ रहे। जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी हमेशा से ही उद्योग में उद्योगपतियों एवं कर्मचारियों के बीच सामंजस्य का भाव स्थापित करने के लिए साहसिक कदम उठाती रही।

सोसाइटी अध्यक्ष ने किया संस्था का धन्यवाद

जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा द्वारा इंटेर्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं रैप सर्टिफिकेशन के प्रतिनिधि विनय सेक्ससेना, मनोज कुमार व नवीन अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इतनी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने पानीपत उद्योग नगरी में आकर लोगों को जागरूक करने के लिए जो साहसिक कदम उठाया, उसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर श्रम कानूनों की अनुपालना करने हेतु उद्योगपतियों को विस्तार से बताया गया एवं कहीं श्रम कानूनों की जानकारियां भी दी गई।

इन कंपनियों ने लिया भाग

इस अवसर पर सुमित टेक्सटाइल इंडस्ट्री, गोल्डन टेरिबल प्राइवेट लिमिटेड, हेरिटेज ओवरसीज, गुप्ता इंटरनेशनल, कनोडिया ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, शीन टैक्स इंडिया, कबीर इंडस्ट्रीज, केशव एक्सपोर्ट, अभी टैक्स इंटरनेशनल, छाबड़ा होम कॉन्सेप्ट संभव सॉल्यूशन व जन सारथी के सदस्य उपस्थित रहे।