5b6611ab 8c49 4421 b47e e2a922b348db1647231809946 1647235585

कैथल : शॉर्ट शर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

Breaking News

कैथल के न्यू बैंक कालोनी स्थित एक घर में सोमवार को आग लग गई, जिसमें समान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग उस वक्त लगी, जब घर के सभी सदस्य काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने आग पर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, मगर तब तक घर का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती।

घर मालिक अंकित ने बताया कि पड़ोसियों ने दोपहर को उसे सूचना दी कि उसके मकान में आग लगी है। उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो लपटें निकल रही थी। उस समय उसकी मां घर के बाहर थी। उसने आशंका जताते हुए कहा कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग सकती है। आग लगने से घर में रखे करीब 15 हजार रुपये, जेवर, वाशिंग मशीन, टीवी आदि अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए।