स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री पहुंचे नूंह के नल्हरेश्वर शिव मंदिर

Breaking News

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को नूंह के नल्हरेश्वर शिव मंदिर में पहुंचे, जहां हिंसा वाले दिन हजारों श्रद्धालु फंस गए थे। मंत्री ने मंदिर में माथा टेक कर जलाभिषेक करने के साथ ही सुख शांति की प्रार्थना की।

परिवहन मंत्री ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। साथ ही उन पहाड़ियों के पास भी पहुंचे, जहां से हिंसा वाले दिन छिप कर उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं पर फायरिंग की थी। इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश देती है।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

Whatsapp Channel Join

दरअसल नूंह में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद वह सीधे गांव नल्हड़ के नल्हरेश्वर शिव मंदिर में पहुंचे। बता दें कि इस शिव मंदिर को पांडवकालीन भी कहा जाता है।