weather 5 8

कारोबार बढ़ाने का अनोखा तरीका: मैनेजर ने बुलाई 28 कारोबारियों के लिए 9 लड़कियां

Breaking News बड़ी ख़बर

➤रिजॉर्ट में रेव पार्टी का भंडाफोड़
➤9 महिला डांसर समेत 37 लोग गिरफ्तार
➤कंपनी का 4 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए आयोजित

उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा-भोगपुर टल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 9 महिला डांसर भी शामिल थीं

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पार्टी दरअसल एक सोमवार की देर रात कृषि कंपनी के एरिया मैनेजर मनोज कुमार (निवासी मवाना, मेरठ) द्वारा आयोजित कराई गई थी। इसका उद्देश्य कंपनी के उर्वरक बेचने के लिए चार करोड़ रुपये के मानसून सीजन टर्नओवर लक्ष्य को पूरा करना था। इसके तहत दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को रिझाने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि एसडीएम यमकेश्वर द्वारा मानसून सीजन के दौरान सुरक्षा कारणों से सभी होटल और रिजॉर्ट बंद रखने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे। इसके बावजूद इवाना रिजॉर्ट में गुपचुप तरीके से यह रेव पार्टी कराई गई। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, तुरंत छापेमारी की गई और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं कि ऐसे आयोजनों पर निगरानी के बावजूद यह पार्टी कैसे संचालित हो गई।