Copy of आपको भी मिल सकता है सस्ता सरकारी प्लॉट शुरू हुई नीलामी हरियाणा में शुरू हुई ई नीलामी 4

ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत, शार्टकट घर पहुंचने की जल्‍दी में गंवा दी जान

Breaking News

रेलवे पुल पार करते समय ट्रेन की चपेट में आईं सगी बहनें
यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, एक का शव मिला, दूसरी की तलाश जारी
UP की मूल निवासी बहनें बाजार से लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आईं


हरियाणा के यमुनानगर में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में दो सगी बहनों की जान चली गई, जब वे बाजार से लौटते वक्त शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे पुल पार कर रही थीं और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईं। यह पुल पश्चिमी यमुना नहर पर बना है, जो केवल ट्रेनों के आवागमन के लिए ही उपयुक्त है। ट्रेन की टक्कर से दोनों के शव नहर में गिर गए, जिसमें से एक बहन कविता का शव गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया, जबकि दूसरी बहन गीता की तलाश अब भी जारी है

whatsappvideo2025 07 13at51723pm ezgifcom resize17 1752413367

मृतक महिलाएं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव भायला कलां की रहने वाली थीं। दोनों यमुनानगर के तीर्थनगर की टपरियों में रहती थीं। कविता के पति कृष्ण कुमार यहां आरा मशीन पर काम करते हैं और हादसे के वक्त घर पर ही मौजूद थे। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी कविता (26) और साली गीता (25) दोपहर 2 बजे बाजार से खरीदारी करके लौट रही थीं, लेकिन जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी में उन्होंने मुख्य सड़क की बजाय रेलवे पुल से गुजरने का निर्णय लिया, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

Whatsapp Channel Join

whatsappvideo2025 07 13at51551pm ezgifcom resize17 1752413345

घटना की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि एक महिला का पैर कटकर रेलवे ट्रैक में फंसा मिला, जबकि शव नहर में बह गया। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवाया है और दूसरे शव की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगातार जुटी हुई हैहमीदा पुलिस चौकी और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है