हरियाणा के रोहतक जिले के हिसार चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पहरावर गांव निवासी 45 वर्षीय मजदूर दीपक शर्मा की फैक्ट्री में लिफ्ट के पास काम करते समय मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अचानक किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और लिफ्ट चल पड़ी। दीपक लिफ्ट के बीच में फंस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री मालिक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजन लगातार मालिक को फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन उठाना तो दूर, घटना स्थल पर आना भी जरूरी नहीं समझा। इस लापरवाही को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखा गया।
मृतक के भतीजे विजय कुमार ने बताया कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता और लिफ्ट ऑपरेशन को लेकर स्पष्ट निर्देश होते, तो यह हादसा रोका जा सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर जांच जारी है।