Girl dies in suspicious condition

रोहतक के हिसार चौक की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: लिफ्ट के चलते समय फंसा मजदूर, मौके पर मौत; मालिक और मैनेजर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

Breaking News

हरियाणा के रोहतक जिले के हिसार चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पहरावर गांव निवासी 45 वर्षीय मजदूर दीपक शर्मा की फैक्ट्री में लिफ्ट के पास काम करते समय मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अचानक किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और लिफ्ट चल पड़ी। दीपक लिफ्ट के बीच में फंस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री मालिक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजन लगातार मालिक को फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन उठाना तो दूर, घटना स्थल पर आना भी जरूरी नहीं समझा। इस लापरवाही को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखा गया।

मृतक के भतीजे विजय कुमार ने बताया कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता और लिफ्ट ऑपरेशन को लेकर स्पष्ट निर्देश होते, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

Whatsapp Channel Join

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर जांच जारी है।

अन्य खबरें