➤ माता वैष्णो देवी के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे से नीचे गिरी, 1 की मौत और लगभग 40 घायल
➤ हादसा जम्मू-पठानकोट हाईवे के पास सांबा जिले के जटवाल इलाके में हुआ, करीब 70 श्रद्धालु सवार थे
➤ राहत-बचाव में पुलिस व स्थानीय लोगों ने क्रेन से रेस्क्यू किया, हादसे की प्रारंभिक वजह टायर फटने की बताई जा रही है
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाईवे से नीचे गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हुई है, जबकि लगभग 40 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
बस उत्तर प्रदेश से आ रही थी, और कटरा व शिवखोड़ी स्थित पवित्र स्थलों के लिए प्रस्थान कर रही यात्रियों से भरी हुई थी। हादसा जम्मू-पठानकोट हाईवे के जटवाल क्षेत्र में सुबह लगभग 3 बजे हुआ, जब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 30 फीट नीचे गिरे। सुनने में आया है कि यह घटना तब हुई जब चालक टायर फटने की समस्या से जूझ रहा था। बस दोनों लेन के बीच की खाली जगह में फंस गई और अंदर बैठे लोग दब गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, साथ ही क्रेन की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। इसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे, जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में एक मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
हालांकि, यह मामला अभी शुरुआती स्तर पर है और पुलिस हादसे की वास्तविक वजह की जांच कर रही है—चाहे वह तकनीकी खराबी हो या चालक की चूक।