- होटल में जन्मदिन पार्टी के दौरान युवक की हत्या
- चचेरा भाई अर्जुन शर्मा पर हत्या का आरोप
- बीयर की बोतल और गला रेतकर की गई वारदात
Birthday Party Murder: शिमला के ढली क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड मैजेस्टिक में शुक्रवार सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने FIR संख्या 81/25, धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हत्या का आरोप मृतक के ही चचेरे भाई अर्जुन शर्मा पर है, जो वारदात के बाद से फरार है।
होटल रिसेप्शनिस्ट मनीष ठाकुर के बयान के अनुसार, 11 जून 2025 को आकाश शर्मा (निवासी चंडीगढ़ सेक्टर-26) और अर्जुन शर्मा (निवासी पंचकूला सेक्टर-10) होटल में ठहरे थे। 13 जून की सुबह अर्जुन ने खुद परिवार को फोन कर आकाश की हत्या की बात कबूली।
रिसेप्शन ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो देखा कि आकाश खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। ढली थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों जन्मदिन मनाने होटल आए थे। किसी बात पर विवाद बढ़ा, अर्जुन ने पहले आकाश का गला रेत दिया, फिर बीयर की बोतल से सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हुआ है। सीमाएं सील कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
शिमला जैसे शांत शहर में इस तरह की हृदय विदारक घटना से लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।