मारूति सुजुकी ने Swift Car का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले इसके पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट CNG वर्जन 32.85 किलो मीटर का माइलेज देगी।
बता दें कि मारुति स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपये तय की गई है। मारुति सुजुकी की एपिक न्यू स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया जी-सीरीज डुअल वीवीटी इंजन लगा है, जो कि 69.75 पीएस की मैक्सिमम पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। स्विफ्ट सीएनजी के सभी वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और इस हैचबैक की माइलेज 32.85 किलो मीटर तक है।
3 वेरिएंट्स में पेश किया गया
नई स्विफ्ट सीएनजी को कुल 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसकी कीमत 8.20 लाख रुपए से शुरु होकर 9.20 लाख रुपए तक रखी गई है। इसका लुक और डिजाइन वैसा ही है जैसा आपको पेट्रोल मॉडल में मिलता है, बस इसके इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट को शामिल किया गया है। जो इसके लाइन-अप को कम्पलीट करते हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने बिल्कुल नया इंजन इस्तेमाल किया है। पेट्रोल मॉडल की तुलना में सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 90,000 रुपये महंगी है।
स्विफ्ट सीएनजी की खूबियां
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी देखने में तो खूबसूरत है ही, इसमें कंपनी ने काफी सारी खूबियां भी दी हैं। नई स्विफ्ट सीएनजी में 7 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। स्विफ्ट सीएनजी का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा टिएगो सीएनजी और हुंडई आई 10 सीएनजी जैसी कारों से है।