MDH-EVEREST spices

MDH-EVEREST मसालों की बढ़ी मुश्किलें, Food Technology Department ने लगा दिया बैन

बिजनेस

MDH-EVEREST : पिछले महीने भारतीय मसालों को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब नेपाल में भी भारतीय मसाला ब्रेंड एवरेस्ट और एमडीएच की बिक्री आयात और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों कंपनी के मसालों में केमिकल एथिलीन ऑक्साइड होने की आशंका के बीच नेपाल ने यह फैसला किया है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने दोनों ब्रांड के मसालों में इस केमिकल की जांच शुरु कर दी है।

नेपाल की खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्णा महाराज ने बताया कि इन दोनों मसालों यानी एमडीएच और एवरेस्ट के आयात पर फिलहाल के लिए बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही इसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह कदम इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड नाम के कीटनाशक मिलने की खबर के बाद उठाया है। फिलहाल यह प्रतिबंध जांच की रिपोर्ट आने तक जारी रहेगा।

इन देशों में भी जांच शुरु

भारत की जानी मानी मसाला ब्रांड एमडीएच और एवर्स्ट की बिक्री भारत समेत दुनिया के कई देशों जैसे ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, अमेरिका और मिडिल ईस्ट होती है। बुधवार को न्यूजीलैंड के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने भारतीय मसाला ब्रांडों के विभिन्न उत्पादों की जांच शुरु करने की जानकारी दी। इसके साथ ही अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के भी फूड सेफ्टी नियामकों इन दोनों ब्रांड के मसालों की जांच शुरु कर दी है। ब्रिटेन की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत से आने वाले मसालों की जांच शुरु कर दी है। बाहरी देशों के साथ-साथ इन दोनों कंपनियों को घरेलू स्तर पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में इन कंपनियों के उत्पादों के लाइसेंस को कैंसिल किया जा सकता है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें