sonipat kee anaj mandi mein kisaanon ko pichhale saal kee tulana mein mil raha jyaada bhaav, pahunchee 1509 kee aavak

Sonipat की Anaj mandi में किसानों को पिछले साल की तुलना में मिल रहा ज्यादा भाव, पहुंची 1509 की आवक

बिजनेस सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत की अनाज मंडी में पिछले साल की तुलना में किसानों को धान की फसल में 100 से 200 रुपये के मूल्य की बढ़ोतरी मिल रही है। सोनीपत की अनाज मंडी में लगातार 1509 धान की आवक पहुंच रही है। अब तक 36000 क्विंटल धान की आवक पहुंच चुकी है। प्रशासन की ओर से मंडी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर तमाम इंतजाम करने का दावा किया गया है।

प्रदेशभर में 1 अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद होने की संभावना मानी जा रही है। मंडी में लगातार किसान अपनी धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस समय ज्यादा आवक के पहुंची है। जानकारी के मुताबिक के पिछले साल इस समय करीबन 9000 क्विंटल धान पहुंचा था, लेकिन इस बार अभी तक 36000 क्विंटल धान पहुंच चुका है। किसानों को पिछले साल की तुलना में 100 से 200 से ज्यादा मिल रहे हैं, जो कि किसानों के लिए अच्छी खबर है।

गौरतलब है कि सोनीपत की अनाज मंडी में आवक तेजी से पहुंच रही है। जहां किसान अपने खेतों से धान की फसल को मशीन से कटवाकर लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं मंडी के आढ़तियों का कहना है की मंडी में प्रतिदिन 10 से 12 हजार बोरी पहुंच रही है और भाव 3500 से 3600 रुपये चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

गांव खेवड़ा के किसान राजेश का कहना है कि वह ढ़ाई एकड़ में धान की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाथ और मशीन से कटाई से पहुंचने वाली आवक के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। पिछले साल उन्हें अच्छा भाव मिला था। इस बार देखते हैं क्या भाव मिलेगा।

अमूमन 1 अक्तूबर से होती है सरकारी खरीद की शुरुआत

इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र सिंह का कहना है कि 1 अक्तूबर से सरकारी खरीद की अमूमन शुरुआत होती है। सरकार द्वारा जो भी तिथि जारी होगी, उसी के अनुसार सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान समय में मंडियों में 1509 की किस्म पहुंच रही है। 1509 का भाव करीबन 3600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले साल इस समय तक 1509 की 9000 क्विंटल धान पहुंचा था, लेकिन इस बार 36000 क्विंटल तक आवक पहुंच चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष किसानों को 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ज्यादा मिल रहा है।

मंडी में जल्द शुरू की जाएगी अटल कैंटीन सेवा

अनाज मंडी में मूलभूत सुविधा को लेकर तमाम प्रकार के इंतजाम करने का दावा मंडी प्रशासन द्वारा किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र सिंह का कहना है कि मंडी में खरीफ सीजन में जल्द ही अटल कैंटीन सेवा भी शुरू की जाएगी। जिसके लिए विचार-विमर्श कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अटल कैंटीन सेवा शुरू होने से किसानों को लाभ मिलेगा।