हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल खत्म होने के साथ ही अब मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी और एडवांस टैक्स को लेकर सब्जी मंडियों के व्यापारी वर्ग ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी को लेकर व्यापारी वर्ग नाराज नजर आ रहा है। सोनीपत की सब्जी मंडी में आढ़तियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है।
इस दौरान व्यापारियों का कहना है कि आज बैठक में प्रदेश सरकार और व्यापारी वर्ग के बीच मांगों को लेकर वार्ता हो सकती है। सरकार से वार्ता के लिए व्यापारी वर्ग रवाना हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ मंडी एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित की गई है। सोनीपत सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर सफल हड़ताल के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने अपने नियमों को वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि 1 दिसंबर से सभी सब्जी मंडियों में बिकने वाले फल और सब्जी पर मार्केट फीस को लेकर एकमुश्त कर लगाने की सूचना जारी हुई थी। वहीं साल 2020 में 1 फीसदी मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाया गया था। जिसके विरोध में 10 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरु हो गई है।

व्यापारियों का कहना है कि एडवांस टैक्स राशि का नियम व्यापारी वर्ग पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। एडवांस टैक्स को किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा। मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी को लेकर व्यापारी वर्ग में नाराजगी है।

सोनीपत सब्जी मंडी में आढ़ती और छोटे दुकानदार अनिश्चितकाल हड़ताल पर हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।


