2 Maulanas who ran fake Kanyadaan scheme in Haryana

Haryana, उत्तर-प्रदेश व राजस्थान में फर्जी कन्यादान Scheme चलाने वाले 2 मौलाना काबू, लोगों को झांसा देकर ठगे 14 Crore

CRIME नूंह

Haryana में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो मौलाने ने लड़कियों के शादी के नाम पर ठगी की है। इन दोनों मौलानों ने हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी ऐसे ही धांधली की है।

बता दें कि एक महिला ने शिकायत देते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी के लिए दो मौलाने उनसे धोखाधड़ी की। इन मौलानों ने उनसे पैसे लिए और फिर शादी के समय उन्होंने कुछ भी नहीं दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और इन दोनों मौलानों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि ये मौलाने न केवल हरियाणा, बल्कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी धांधली की थी। उन्होंने अपने ठगी के शिकारों से करीब 14 करोड़ रुपए ठगे हैं।

2 Maulanas who ran fake Kanyadaan scheme in Haryana - 2

इन मौलानों ने एक धंधा चलाया था, जिसमें वे लोगों को धोखा देकर पैसे ले रहे थे। उन्होंने शादी के नाम पर लोगों से पैसे लिए और फिर उन्हें ठग लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है और इन ठगों को गिरफ्तार किया है। इन मौलानों और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मामले में कुछ यूट्यूबर भी शामिल हैं, जो इन ठगों की धांधों को प्रमोट करने में मदद कर रहे थे। पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

2 Maulanas who ran fake Kanyadaan scheme in Haryana - 3

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *