Jaipur, 5 people of the same family died due to burning

Jaipur में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलने से मौत, police को मिला जलता cylinder, कमरे का गेट था closed

CRIME

Jaipur में एक घातक हादसा हो गया, जिसमें एक परिवार के तीन बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में हुई और जिसकी सूचना पुलिस को गुरुवार सुबह मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां सिलेंडर(cylinder) में लगी आग से घर के सभी लोग जल गए थे।

बता दें कि पुलिस को घर में सिलेंडर जलता हुआ मिला था और कमरे का गेट बंद था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू किया गया और जले हुए शवों को निकाला गया। हादसे में एक 26 साल का युवक, उसकी 24 साल की पत्नी, एक 7 साल की बेटी, एक 2 साल का बेटा और एक 4 साल की बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था, जो कि यहां किराए पर रहता था।

Jaipur, 5 people of the same family died due to burning -2

पुलिस अनुसार सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैल गई। युवक आग से बचने के लिए कमरे के कोने में बैठ गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। युवक एक फैक्ट्री में काम करता था और परिवार करीब 4-5 महीने से यहां रह रहा था। कुछ दिन छुट्टी पर बिहार गए हुए थे और कल शाम को ही वापस आए थे। घातक हादसा उनकी लौटने के बाद ही हुआ।

Whatsapp Channel Join

Jaipur, 5 people of the same family died due to burning - 3

Jaipur, 5 people of the same family died due to burning - 4