bhiwani news

Bhiwani में रोडवेज बस में मिला अवैध हथियारों से भरा थैला, पढ़िए पूरा मामला

CRIME भिवानी

Bhiwani में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। वर्कशॉप में खड़ी गुरुग्राम से भिवानी रोडवेज की बस में सफाई कर्मचारी को एक लावारिस बैग मिला। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची व बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को उस लावारिस बैग से 2 देशी कट्टे ,एक चाकू और 4 जिंदा कारतूस मिले। फिलहाल पुलिस द्वारा बैग को कब्जे में लिया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

घटना वाकई सनसनी खेज है बताया जाता है कि रोडवेज बस दोपहर को गुरुग्राम से भिवानी पहुचीं और चालक द्वारा बस को वर्कशॉप में पार्किंग की जाती है। इसके बाद देर शाम सफाई कर्मी बस में सफाई के लिए चढ़ता है तो उसे यहां एक नीला बैग मिलता है। कर्मचारी द्वारा बैग को यार्ड में जमा करवाया जाता है तथा यार्ड मास्टर द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी जाती है, पुलिस मौके पर पहुंचती है व बैग की तलाशी लेती है, दौरान ए तलाशी हैरान कर देने वाला समान मिलता है, यानी बैग से अवैध हथियार बरामद होते हैं।फिलहाल पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी और मौके पर पहुंच कर तलाशी ली गई थी, जिससे 4 जिंदा कारतूस ,एक चाकू व 2 देशी कट्टे मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जांच की जा रही है।

अन्य खबरें