ED RAID

Bhiwani में खनन व्यापारी के घर ED की रेड, सुबह पहुंची टीम, अब तक चल रही जांच

भिवानी हरियाणा हिसार

Bhiwani के सैक्टर 13 में खनन व्यापारी कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर ईडी की टीम ने छापामारी की। नेता के घर टीम सुबह पहुंची थी। टीम अब तक कर रही है। ईडी रेड के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे। किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया न ही अंदर मौजूद सदस्य को बाहर आने दिया गया। अधिकारियों की अंदर क्या कार्रवाई चली बाहर किसी को कोई भनक तक नहीं है।

भिवानी में खनन कार्य से जुडे़ व्यापारी और कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के घर पर ईडी की टीम की बड़ी कार्रवाई बुधवार को सुबह छह बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारियां की दो सैक्टर 13 में उनके निवास स्थान पर छापा मारा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया न ही अंदर मौजूद सदस्य को बाहर आने दिया गया। इस दौरान ईडी से जुड़े अधिकारियों की अंदर क्या कार्रवाई चली बाहर किसी को कोई भनक तक नहीं है।बताया जा रहा है इसमें तीन सुरक्षाकर्मी है जिसमें से दो महिला और एक पुरुष है और 5 ईडी के अधिकारी इसमें शामिल है और जांच लगातार जारी है।

इसके अलावा बता दें कि तोशाम में विनोद हसीनिया के घर पर भी ईडी रेड करने पहुंची है। बता दें कि आज सुबह से तोशाम में विनोद हसीनिया के घर ईडी की रेड चल रही है। विनोद ठेकेदार वेदपाल तंवर के नजदीकी बताए जाते हैं और यह भी पहाड़ों में गाड़ियों में अपने पेट्रोल पंप से डीजल डालने का कार्य करता था। फिलहाल उनके घर के अंदर ईडी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई। करीबन आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्ति टीम में शामिल है। और अंदर से दरवाजे बंद कर रखे हैं। इसके अलावा बता दें कि हाल ही में हिसार में 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पीड़ित रामभक्त के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। प्रदेश में अन्य कई स्थानों पर भी ईडी की छापेमारी जारी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें