YVR Shashi Shekhar Rohtak

Haryana में नगर निगम चुनाव में बड़ी साजिश नाकाम, पार्षद प्रत्याशी की हत्‍या करने पहुंचे थे 4 बदमाश

CRIME रोहतक हरियाणा

Haryana के रोहतक नगर निगम चुनावों में एक बड़े अपराध की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, चुनाव में एक पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने के लिए चार बदमाश रोहतक पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से इनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

रात के समय आईएमटी फेस 3 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लगभग 30 राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाशों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि ये बदमाश हत्या, लूट, डकैती, और अन्य गंभीर मामलों में पहले से शामिल थे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया कि ये बदमाश किस पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने आए थे और इन्हें किसने भेजा था। पुलिस का कहना है कि बदमाशों से गहन पूछताछ के बाद ही पूरी साजिश का खुलासा हो पाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें