Murder

Rewari में युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या, क्षत-विक्षत हालत में बस स्टैंड के पास मिला शव

CRIME रेवाड़ी

हरियाणा के Rewari जिले के नांगल तेजू गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बस स्टैंड के पास एक खोखे के पीछे खाली जगह में पड़ा मिला। मृतक का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे पहचान मुश्किल हो गई थी। सोमवार को पुलिस को इस वारदात की सूचना मिलने पर एसएफएल की टीम और बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज किया।

सोमवार सुबह बावल थाना पुलिस को सूचना मिली कि नांगल तेजू गांव के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ मिला और आसपास काफी खून फैला था। शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला माना गया।

मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति

पुलिस जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि मृतक नांगल तेजू गांव का रहने वाला 35 वर्षीय संजय था। संजय रविवार को दिनभर घर से गायब था। वह पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, लेकिन अब राजमिस्त्री का काम करता था। संजय शादीशुदा था और उसके दो बेटियां और एक बेटा है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

संजय के भतीजे मोहित ने पुलिस को बताया कि संजय के परिवार में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बावल थाना प्रभारी लाजपत सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की पहचान और हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें