marpit

Panipat में पैसों के लेन-देन को लेकर युवक पर हमला, पीट-पीटकर किया अधमरा

CRIME पानीपत हरियाणा

हरियाणा के Panipat जिले के मतलौडा क्षेत्र के गांव नौल्था में एक युवक को अपने उधार दिए 2 हजार रुपये वापस मांगने पर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना थाना इसराना के गांव नौल्था के ब्राह्मण माजरा मोड पर हुई।

सुनील पुत्र रणबीर सिंह, गांव नौल्था निवासी ने बताया कि उसने एक महीना पहले अपने पड़ोसी संदीप पुत्र राममेहर को 2 हजार रुपये उधार दिए थे। जब सुनील ने 19 नवंबर को संदीप से अपने पैसे वापस मांगे, तो संदीप ने न केवल रुपये देने से इनकार किया, बल्कि उसे गाली-गलौच भी की।

रास्ते में की पिटाई
घटना के दिन, जब सुनील दूध लेने के लिए गोशाला गया था और वापस लौट रहा था, तो रास्ते में उसे संदीप, उसके भाई अमन और एक अन्य व्यक्ति बंटी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों ने सुनील को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोगों ने सुनील को बचाया और उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सुनील ने थाना इसराना में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य खबरें