गांव बलाली में महिला पहलवानों के परिवार ने खुशी का इजहार किया है। इसका कारण भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Singh) और उनके सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ Sexual Exploitation Case आरोप लगना है। महिला पहलवानों ने कहा कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और उम्र कैद की सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि जहां एक ओर बृजभूषण सिंह को पहला झटका पार्टी की टिकट(Ticket) कटने से लगा था, वहीं दूसरा झटका अब कोर्ट(Court) की ओर से लगा है। जिसमें कोर्ट(Court) में जल्द सजा पर सुनवाई होगी।
बता दें कि मामले में महिला पहलवान गीता-विनेश फौगाट के परिवार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत है और अब महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट बृजभूषण को उम्र कैद की सजा सुनाएगा। इस मुद्दे पर विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियों का संघर्ष रंग लाया गया है और अब उन्हें न्याय मिलेगा। उनका कहना है कि अब बेटियां रेसलिंग में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी और देश के लिए मेडल जीत सकेंगी।

इसके अलावा महिला रेसलरों के परिवार और अभिभावक भी इस फैसले से खुश हैं। उन्हें लगता है कि बेटियों ने लंबी लड़ाई लड़ी है और उनका संघर्ष सराहनीय है। अब उनकी उम्मीद है कि कोर्ट जल्दी से जल्दी फैसला सुनाएगा और बृजभूषण और राजीव तोमर को उम्र कैद की सजा सुनाएगा। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों के संघर्ष की वजह से ही बृजभूषण को सजा मिली है।