spa cntre

Sonipat में पुलिस की बडी कार्रवाई, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 2 विदेशी महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

CRIME सोनीपत हरियाणा

Sonipat के मुरथल थाना पुलिस ने देर रात नेशनल हाईवे 44 पर स्थित 51 माइल स्टोन के तीसरे तल पर चल रहे एक स्पा सेंटर में रेड मारकर एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस स्पा सेंटर में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

स्पा सेंटर में छुपा था गंदा खेल
पुलिस ने मौके से दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को संरक्षण में लिया और इस धंधे में शामिल चार पुरुषों को भी गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, यह स्पा सेंटर फाइव स्टार होटल की तरह सजा हुआ था, जहां रूम को विशेष रूप से तैयार किया गया था।

अभि जैन का रिबॉर्न स्पा सेंटर था मुख्य केंद्र
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनीपत के गुड़मंडी का निवासी अभि जैन इस स्पा सेंटर को चला रहा था, जिसे “रिबॉर्न” के नाम से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें