हरियाणा के Sonipat के आईएमटी खरखौदा में नीलगिरी की कंपनी मालिक से पचास लाख रुपये की चौथ मांगे जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक द्वारा पुलिस को दी गई है। सूचना के बाद सीआईए की टीम, स्थानीय थाना और एसीपी जीत बेनीवाल नाम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और शिकायत के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद है। मर्डर और चौथ मांगने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। नीलगिरी की कंपनी मालिक से पचास लाख रुपये की चौथ मांगे जाने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में मशीनों का निर्माण होता है। आइएमटी फिलहाल अकेली ऐसी फैक्ट्री है, जिसमें सामान तैयार किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी को आज से करीब पौने दो साल पहले शुरू कर दिया गया है।
फैक्ट्री मालिक मुकेश गोयल का कहना है कि उसके गार्ड ने कई दिन पहले भी उसे बताया था कि रामपुर गांव का रहने वाला एक लड़का उसके साथ गाली-गलौच करते हुए यह कहकर गया है कि अगर तेरे मालिक को यहां पर फैक्ट्री चलानी है तो कह देना 50 लाख रुपये भिजवा देगा। लेकिन उसने इस बात को अनसुना कर दिया।
लेकिन दोबारा देर रात जब गार्ड ड्यूटी पर था तो फिर से वह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ फैक्ट्री के ऑफिस पर पहुंचा और गार्ड के साथ गाली-गलौज करने के बाद कार्यालय का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं फिर से पचास लाख रुपये देने की बात कही। जिसे सुबह गार्ड ने उसके फैक्ट्री में पहुंचने पर उसे बताया। वहीं फैक्ट्री मालिक मुकेश गोयल द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। वहीं सीईआईए के एसीपी वीरेंदर ने कहा है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।