sabha khan Arrest

जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाली महिला YouTuber गिरफ्तार

CRIME बड़ी ख़बर यमुनानगर

यूट्यूब की आड़ में अपहरण कर जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाली एक महिला YouTuber को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम सबा खान बताया जा रहा है। सहारनपुर की रहने वाली शहजादी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका अपहरण कर सबा खान को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया था। जिसके बाद सबा ने उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया।

पुलिस ने 26 जून को इस आधार पर एक एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद कथित यूट्यूबर सबा खान को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ सिटी जगदीश चंद्र के मुताबिक, सबा खान नामक महिला को हिरासत में लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड की मांग की जाएगी। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि सभी पहलुओं की पड़ताल की जा सके। पुलिस ने बताया कि वह अपने आप को यूट्यूब पत्रकार बताती है और एक चैनल चलाती है। इसी की आड़ में उसने अवैध धंधे, जबरन जिस्मफरोशी और अपहरण इत्यादि संचालित किए हुए हैं।

Screenshot 704

पुलिस ने ये भी दावा किया है कि सबा खान के खिलाफ कई और मामलों की जांच की जा रही है। वहीं, शहजादी ने पुलिस को दिए बयान में यह भी बताया कि सबा ने उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दीं और जबरन इस घिनौने धंधे में उतार दिया। पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें