encounter 1516255480

गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना में एनकाउंटर में मारा गया संदिग्ध विकास उर्फ राजा

CRIME

बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब पुलिस पूछताछ के लिए विकास के ठिकाने पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, टीम के पहुंचते ही विकास ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और वह मौके पर ही मारा गया।

घटनास्थल से एक पिस्टल, गोलियां और खोखा बरामद किया गया है। मौके पर पटना के वरीय पुलिस अधिकारी—SDPO-2, SP और SSP कार्तिकेय शर्मा—भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विकास उर्फ राजा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। राजा इलाके का कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसने ही मुख्य शूटर उमेश यादव को हथियार मुहैया कराया था।

हालांकि, SSP कार्तिकेय शर्मा ने स्पष्ट किया कि राजा का खेमका हत्याकांड से प्रत्यक्ष संबंध फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन वह संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक नेटवर्क में शामिल था।

Whatsapp Channel Join

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने खेमका हत्या के मुख्य आरोपी और सुपारी किलर उमेश उर्फ विजय को मालसलामी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उमेश ने पूछताछ में कबूला कि उसे गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें एक लाख की रकम एडवांस में दी गई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गंगा किनारे से हथियार भी बरामद किया।

गिरफ्तारी के वक्त उमेश स्कूल से अपने बच्चे को लेने गया हुआ था, वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक बाइक (जिसका नंबर उसने पहले ही मिटा दिया था), एक पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस को पता चला कि वह दिल्ली में ‘विजय’ के नाम से रहता था और स्थानीय स्तर पर एक प्रभावशाली विधान परिषद सदस्य (MLC) का करीबी भी है।

उमेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां से तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

एनकाउंटर की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह को ईंटों से घेर रखा है, और पूरे मामले में SIT की गहन जांच जारी है। पटना में लगातार दो दिन की इन पुलिस कार्रवाईयों से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को लेकर गंभीर है और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है।