Arrest

Delhi में 900 करोड़ की कोकीन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

CRIME दिल्ली देश बड़ी ख़बर हरियाणा

राजधानी Delhi में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करोड़ों की ड्रग्स की खेप पकड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कोकीन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये आंकी गई है। ऑपरेशन के दौरान NCB ने 82.53 किलो से अधिक फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की है। इसके साथ ही दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया गया है।

NCB के अनुसार, यह कोकीन अहमदाबाद और सोनीपत से लाकर दिल्ली में जमा की गई थी। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार, खासकर ऑस्ट्रेलिया, में सप्लाई किया जाना था। बताया जा रहा है कि यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी लैंड बेस्ड कोकीन बरामदगी है।

ड्रग्स रैकेट का मास्टरमाइंड दुबई में
जांच में खुलासा हुआ है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड दुबई में बैठा हुआ है। वह दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी है। NCB उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।

कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता में भी NCB ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनसीबी ने गौतम मंडल नामक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। गौतम मंडल लंबे समय से बांग्लादेश को कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की तस्करी में शामिल था।

गौतम मंडल पर कई मामले दर्ज
गौतम मंडल पर सोने की तस्करी के भी तीन मामले दर्ज हैं। वह नारकोटिक्स से जुड़े कई अपराधों में सक्रिय रहा है। एनसीबी ने बताया कि उसने अपने अपराध सिंडिकेट को संचालित करने के लिए कई गुर्गों को प्रशिक्षित किया था और उन्हें समय-समय पर बदलता रहता था ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बच सके।

संयुक्त पूछताछ की तैयारी
गौतम मंडल के संगठित अपराध सिंडिकेट को समाप्त करने के लिए डीआरआई (कोलकाता) और पश्चिम बंगाल एसटीएफ के साथ संयुक्त पूछताछ की जाएगी। NCB ने इस ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता बताया है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *