हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में एक दुल्हन ने अपने पति और सास को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से जेवरात, कीमती सामान और कैश लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद परिवार के सदस्य बुरी तरह चौंक गए।
खरखौदा निवासी युवक मनजीत की शादी 13 नवंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई थी। इसके बाद 14 नवंबर को वह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ खरखौदा लौट आया था। परिवार ने 24 नवंबर को शादी का रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने की योजना बनाई थी।
15 नवंबर की रात को दुल्हन पल्लवी ने अपने पति और सास को चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। सुबह परिवार के अन्य सदस्य जागे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और संदूक तथा अलमारी भी खुली हुई थीं।
परिजनों को यह समझते देर नहीं लगी कि दुल्हन घर से कीमती सामान, जेवरात और कैश लेकर फरार हो चुकी थी। इसके बाद पति और सास को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद आ रहा है और उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। परिवार का कहना है कि सास के गले में चाबी थी, जिसे निकाल कर दुल्हन ने अलमारी और संदूक से सारा सामान निकाल लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े……
CCTV में भागती दिखाई दी लुटेरी दुल्हन, एक दिन पहले हुई थी शादी
करनाल में एक नवविवाहिता शादी के अगले ही दिन ससुराल से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। घटना तब घटी जब उसकी सास बाथरूम गई थी, इसी दौरान वह मौका देखकर घर छोड़ गई। शादी एक दिन पहले ही दिल्ली के एक मंदिर में हुई थी। READ MORE……https://citytehelka.in/haryana-news/karnal-news/robber-bride-seen-running-away-in-cctv-marriage-took-place-a-day-before/