बदमाशों ने गनपॉइंट पर महिलाओं से कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाई

बदमाशों ने गनपॉइंट पर महिलाओं से कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाई

CRIME हरियाणा


● बच्चों को टॉर्चर कर ढाई घंटे तक घर में की लूटपाट
● 18 लाख की ज्वेलरी लूटकर CCTV की DVR भी ले गए साथ


Rewari crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। आधी रात को सात बदमाशों ने हिसार से आए एक परिवार के घर में धावा बोल दिया। हथियारों से लैस इन अपराधियों ने गनपॉइंट पर घर की महिलाओं के कपड़े उतरवा दिए और उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील वीडियो भी बना ली।

घटना के समय महिलाओं के पति को चाकू की नोक पर कमरे में बंद कर दिया गया था। जब महिलाएं विरोध करने लगीं तो बदमाशों ने मासूम बच्चे को उल्टा लटकाकर चुप रहने की धमकी दी। यह खौफनाक मंजर करीब ढाई घंटे तक चला, जिसमें बदमाशों ने बक्से व अलमारी तोड़ डाले और यहां तक कि घर की फर्श खोदकर भी जेवरात निकाले। कुल मिलाकर वे 18 लाख की ज्वेलरी लूटकर ले गए।

Whatsapp Channel Join

जाते-जाते आरोपी घर में लगे CCTV कैमरों की DVR भी उखाड़ ले गए ताकि सबूत मिटाया जा सके। इसके बाद उन्होंने परिवार को धमकी दी कि यदि किसी ने पुलिस को बताया तो अश्लील वीडियो वायरल कर दी जाएगी। हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और अब इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।