हरियाणा के Faridabad के बादशाहपुर टिकावली इलाके में एक 52 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसके बेटे को भी बुरी तरह से पीटा गया। वारदात गुरुवार देर शाम को हुई।
पड़ोसी लाखन ने बताया कि मुन्नीलाल करीब 20 साल से बादशाहपुर टिकवाली गांव में अपने दो बेटों और बेटी के साथ रह रहा था। गुरुवार देर शाम मुन्नीलाल घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठा था। तभी गांव के ही रहने वाले एक युवक से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ गया। युवक ने अन्य 8-10 युवकों को बुला लिया और बाप-बेटे पर हमला किया।
युवकों की पिटाई से मुन्नीलाल बेहोश होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे घर पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके बेटे गणेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और छानबीन जारी है।